हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विपक्ष की दो टूकः निलंबन वापस लेने पर ही टूटेगा गतिरोध, जारी रहेगा सदन में प्रदर्शन - Sukhwinder Singh sukkhu

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के ही विधायकों में नोकझोंक हुई है. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के विधायकों को भी निलंबित किया है. जबकि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान संसदीय मंत्री सुरेश भारद्वाज भी अपनी सीट से खड़े होकर बात कर रहे थे. ऐसे में उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए थी.

Former Congress President  Sukhwinder Singh
Former Congress President Sukhwinder Singh

By

Published : Mar 2, 2021, 10:39 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा में विपक्ष का गतिरोध जारी रहेगा. विपक्ष ने साफ कर दिया है कि जब तक नेता प्रतिपक्ष ओर कांग्रेस के विधायकों का निलंबन वापिस नही लिया जाता तब तक तब तक विपक्ष सदन में अपना गतिरोध जारी रखेगा.

सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में हुई नोकझोंक

उन्होंने कहा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के ही विधायकों में नोकझोंक हुई है. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के विधायकों को भी निलंबित किया है. जबकि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान संसदीय मंत्री सुरेश भारद्वाज भी अपनी सीट से खड़े होकर बात कर रहे थे. ऐसे में उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए थी.

वीडियो.
विपक्ष जारी रखेगा अपना गतिरोध

सुक्खू ने कहा कि विपक्ष तब तक सदन में अपना गतिरोध जारी रखेगा जब तक कांग्रेस के निलंबित विधायकों का निलंबन वापस नहीं लिया जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक सदन में महंगाई बेरोजगारी व बेक डोर भर्ती पर कई मुद्दे उठाना चाह रही थी और इसका सरकार के पास कोई जवाब नहीं था.

डिप्टी स्पीकर पर कार्रवाई की मांग

मुख्यमंत्री ने इससे बचने के लिए कांग्रेस के विधायकों का निलंबन किया. जबकि संसदीय मंत्री और डिप्टी स्पीकर पर भी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन उन पर कार्रवाई नही की गई. सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले निलंबन के कारणों की जांच करें उसके बाद कार्रवाई की जाए.

पढ़ें-बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, निलंबन वापस लेने की मांग पर सदन से किया वॉकआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details