शिमल:हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत में सुधार हुआ है. उनका ऑक्सीजन लेवल 98 तक आ गया है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आईजीएमसी के कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल में दाखिल किया गया है. डॉक्टरों द्वारा उनकी जांच की जा रही है.
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत में सुधार: डॉ. जनकराज - हिमाचल न्यूज
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत में सुधार हुआ है. उनका ऑक्सीजन लेवल 98 तक आ गया है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आईजीएमसी के कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल में दाखिल किया गया है.
![पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत में सुधार: डॉ. जनकराज photo](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12106889-thumbnail-3x2-virbhadar.jpg)
फोटो
बता दें कि इससे पहले 12 अप्रैल को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना से उबरने के बाद 30 अप्रैल को शिमला लौटने पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वीरभद्र सिंह को सांस लेने में तकलीफ हुई थी.
वीडियो
ये भी पढ़ें:कुल्लू के प्लम की बाहरी राज्यों में डिमांड, किसानों को मिल रहे अच्छे दाम