शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा से निलंबित कांग्रेस के विधायक पांच दिनों से धरने पर बैठे हैं. वीरवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी विधानसभा पहुंचे और निलंबित कांग्रेस विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए. कांग्रेस विधायक आज मौन प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी विधायकों ने काली पट्टी बांध रखी है और आज कोई भी कांग्रेस का विधायक सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने नहीं गया है.
मौन रूप से अपना प्रदर्शन कर कांग्रेस के निलंबित विधायकों का निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे हैं. विपक्ष प्रदर्शन में कांग्रेश प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर भी मौजूद रहे.
सीएम जयराम से मिल सकते हैं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह