हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अपील, पंचायत चुनावों में साफ सुथरी छवि के लोगों को चुनें

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पंचायती राज संस्थाओं, जिला परिषद, बीडीसी,नगर पंचायत, परिषद के चुनावों में साफ सुथरे लोगों को चुनने की अपील की है. इसके साथ ही वीरभद्र सिंह ने कहा कि

former cm virbhadra singh.
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने चुनाव को लेकर जनता से की अपील.

By

Published : Jan 7, 2021, 6:08 PM IST

शिमला: हिमाचल में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों का विगुल बज चुका है और 17, 19 और 21 जनवरी को मतदान होना है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पंचायती राज संस्थाओं, जिला परिषद, बीडीसी,नगर पंचायत, परिषद के चुनावों में साफ सुथरे लोगों को चुनने का आह्वान करते हुए कहा है कि लोकतंत्र के इस पर्व है में सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.

वीरभद्र की जनता से अपील

वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्हें ऐसे लोगों को चुनना चाहिए जो उनकी समस्याओं को दूर करने व क्षेत्र के विकास की सही सोच रखता हो. उन्होंने ऐसे जुमलेबाजों से बचने की सलाह दी है जो आपसी सौहार्द को तोड़ने या इसे किसी भी प्रकार से अपने निजी स्वार्थ के लिए आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता हो.

उन्होंने कहा है कि पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकाय के यह यह चुनाव ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए साथ में ग्रामीण विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है और यही कारण है कि आज प्रदेश पहाड़ी राज्यों में विकास का अग्रणी मॉडल के तौर पर जाना जाता है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 102 पंचायतें चुनी गईं निर्विरोध, चुनाव मैदान में हैं कुल उम्मीदवार 82,144

वीरभद्र सिंह ने उम्मीद जाहिर की है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में ऐसे प्रतिनिधियों को चुनेंगे जो उनकी किसी भी समस्याओं या सुख दुःख में उनके साथ खड़े हो. उन्होंने कहा हालांकि यह चुनाव किसी राजनैतिक दल के बैनर तले नहीं होते पर इसमें खड़े होने वाले लोगों की विचारधारा, आस्था किसी न किसी राजनैतिक दल से जुड़ी होती है. उन्होंने कहा लोकतंत्र के इस पर्व में सभी को अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए स्वच्छ, ईमानदार लोगों को चुन कर आगे लाना चाहिए जो उनके गांव, शहर व क्षेत्र में विकास के प्रति समर्पित हो.

ये भी पढ़ें:बर्डफ्लू की स्थिति पर जयराम ठाकुर करेंगे बैठक, रेड जोन में पशु चराने पर लगेगा 50 हजार जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details