हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व CM वीरभद्र सिंह जांच के लिए पहुंचे IGMC, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुलाकात कर जाना हाल

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शुक्रवार को जांच के लिए आईजीएमसी पहुंचे. जहां चिकित्स्कों ने उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग में रखा, जहां उनकी जांच की जा रही है.

Virbhadra Singh
वीरभद्र सिंह

By

Published : Apr 30, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 7:37 PM IST

शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शुक्रवार को जांच के लिए आईजीएमसी पहुंचे. यहां चिकित्स्कों ने उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग में रखा, जहां उनकी जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को सांस लेने में थोड़ी दिक्क्त थी. इसे लेकर वीरभद्र सिंह अस्पताल में जांच के लिए गए हैं. वहीं, चिकित्स्कों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का ये रूटीन चेकअप है.

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने आईजीएमसी पहुंचकर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का हाल जाना. साथ ही जल्द ठीक होने की कामना भी की.

वीरभद्र सिंह आज ही चंडीगढ़ से पहुंचे हैं शिमला

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 17 दिन बाद आज ही वापस शिमला लौटे हैं. पिछले 13 अप्रैल से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें चंडीगढ़ के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. हालांकि, उनकी रिपोर्ट कुछ दिन पहले नेगेटिव आई थी, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी नहीं दी थी.

सीएम जयराम ने लेने के लिए भेजा हेलीकॉप्टर

वहीं, तबीयत में सुधार होने के बाद शुक्रवार को सुबह वीरभद्र सिंह को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. उन्हें शिमला लाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अपना हेलीकॉप्टर चंडीगढ़ भेजा गया था. इसके चलते पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह 12 बजे हेलीकॉप्टर से शिमला पहुंचे. उनकी तबीयत में अभी फिलहाल काफी सुधार बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कोविड फंड में जुटे 85.30 करोड़, जिलों और विभागों को जारी किए 66 करोड़ से अधिक

Last Updated : Apr 30, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details