शिमला: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अटल टनल रोहतांग के बनने व इसे राष्ट्र को समर्पित किए जाने को लेकर प्रदेशवासियों को विशेष कर लाहौल स्पीति के लोगों को अग्रिम हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि इस सुरंग के चालू हो जाने से जिला लाहौल स्पीति के लोगों को पूरा साल यहां से आने जाने में बड़ी सुगमता मिलेगी.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि 2010 में जब वह केंद्र में मंत्री थे. उन्होंने इसके जल्द निर्माण की आवश्यकता को लेकर प्रभावी ढंग से तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के समक्ष रखा था. इस सुरंग निर्माण का पहला सपना 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने लाहौल स्पीति प्रवास के दौरान उस समय देखा था, जब वह केलांग में रात्रि विश्राम पर ठहरी थी. उस समय वहां के लोगों ने उनसे मिल कर यहां एक ऐसी सड़क निर्माण की मांग रखी थी जो बर्फबारी के बावजूद उन्हें मनाली, कुल्लू आने जाने के लिए पूरा साल खुली मिलती.