शिमला: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार दोबारा सत्ता पर काबिज हुई है. अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी और कहा कि दिल्ली के चुनाव में जो हुआ है उसकी कोई उम्मीद नहीं कर सकता था.
पूर्व CM वीरभद्र सिंह ने अरविंद केजरीवाल को दी जीत की बधाई, कांग्रेस को नसीहत - पूर्व CM वीरभद्र सिंह ने अरविंद केजरीवाल को दी जीत की बधाई
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी और कहा कि दिल्ली के चुनाव में जो हुआ है उसकी कोई उम्मीद नहीं कर सकता था. वीरभद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली में कुछ कारण रहे जिससे कांग्रेस और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. हार पर कांग्रेस को भी गंभीरता से सोचने की जरूरत है.
वीरभद्र सिंह ने कहा कि जो हालात पैदा हुए हैं केजरीवाल ने उसमें बाजी मारी है. उनको इस जीत के लिए बधाई देता हूं. वहीं, दिल्ली में हुए चुनावों से देश में परिवर्तन के सवाल पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि इसका असर देखने को मिलेगा. राजनीति में परिवर्तन आते रहते हैं और कुछ बातें माननी पड़ेगी. वीरभद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली में कुछ कारण रहे जिससे कांग्रेस और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. हार पर कांग्रेस को भी गंभीरता से सोचने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-पीसी चाको के बयान पर भड़के विक्रमादित्य सिंह, बोले- शिला दीक्षित का दिल्ली में योगदान अभूतपूर्व