शिमला:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की हालत में सुधार हुआ है. उनकी रिपोर्ट सामान्य आई है. वीरभद्र सिंह फिलहाल आईजीएमसी में ही भर्ती हैं. अस्पताल से छुट्टी कब मिलेगी, इस बारे में चिकित्सक अभी कुछ नहीं बता रहे हैं.
30 अप्रैल को बिगड़ी थी तबीयत
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की 30 अप्रैल को चंडीगढ़ से शिमला लौटने पर अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था. वीरभद्र सिंह को सांस लेने में तकलीफ हुई थी.