हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती - वीरभद्र सिंह की तबियत में सुधार

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह फिलहाल आईजीएमसी में ही भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की 30 अप्रैल को चंडीगढ़ से शिमला लौटने पर अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी में भर्ती किया गया था.

PHOTO
फोटो

By

Published : Jun 1, 2021, 1:27 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की हालत में सुधार हुआ है. उनकी रिपोर्ट सामान्य आई है. वीरभद्र सिंह फिलहाल आईजीएमसी में ही भर्ती हैं. अस्पताल से छुट्टी कब मिलेगी, इस बारे में चिकित्सक अभी कुछ नहीं बता रहे हैं.

30 अप्रैल को बिगड़ी थी तबीयत

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की 30 अप्रैल को चंडीगढ़ से शिमला लौटने पर अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था. वीरभद्र सिंह को सांस लेने में तकलीफ हुई थी.

सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

आईजीएमसी के कार्डियक केयर यूनिट में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उपचार चल रहा है. अप्रैल माह में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को चंडीगढ़ के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. तबियत में सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन सांस में दिक्कत के चलते फिर उन्हें आईजीएमसी जाना पड़ा था.

ये भी पढ़ें:राहत की खबर, घरेलू उपभोक्ताओं को पुरानी दरों पर ही मिलेगी बिजली

ABOUT THE AUTHOR

...view details