शिमला:मंगलवार को अपने 87वें जन्मदिन के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहा थे, लेकिन अब वे ठीक हैं. वीरभद्र सिंह ने कहा कि मां भीमाकाली के आर्शीवाद से अब सब ठीक हो गया है.
बता दें कि सुबह पूजा पाठ करने के बाद वीरभद्र सिंह ने केक काटा. हालांकि, इस बार पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जन्मदिन सादगी से मनाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए घर के अंदर ही वीरभद्र सिंह ने केक काटा और लोगों की बधाई भी ली. इस मौके पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, विधायक नंदलाल और अन्य लोगों ने वीरभद्र सिंह को गुलदस्ते देकर जन्मदिन की बधाई दी और साथ ही उनकी लंबी आयु की कामना की.
हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं वीरभद्र सिंह
वीरभद्र सिंह प्रदेश के छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. वीरभद्र सिंह ने पहली बार वर्ष 1962 में लोकसभा का चुनाव लड़ा और 25 साल की उम्र में लोकसभा पहुंचे. उसके बाद 1967 और 1971 के चुनावों में भी जीत दर्ज की. 1976 और 1977 के बीच वीरभद्र सिंह को केंद्र में पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में उपमंत्री बनाया गया.
1980 में वीरभद्र सिंह ने फिर चुनाव लड़ा और सांसद चुने गए. उन्हें इस दौरान केंद्र में राज्य उद्योग मंत्री बनाया गया. इसके बाद वीरभद्र सिंह ने प्रदेश राजनीति की. 1983 में वह जुब्बल-कोटखाई सीट से उपचुनाव जीते और प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.
इसके बाद 1985 के विधानसभा चुनावों में वीरभद्र सिंह ने जीत हासिल की. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रोहडू विधानसभा क्षेत्र से 1990, 1993, 1998 और 2003 में विधानसभा चुनाव जीते. वर्ष 1998 से लेकर 2003 तक वह नेता विपक्ष भी रहे. 2003 में वह फिर से सीएम की कुर्सी पर काबिज हुए. वर्ष 2012 में वह छठी बार हिमाचल के सीएम चुने गए. इस समय में भी वह अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें-डीडीयू को मिले 5 वेंटिलेटर, गंभीर मरीजाें काे नहीं किया जाएगा आईजीएमसी रेफर