हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में पहुंचे वीरभद्र सिंह, लंबे समय से चल रहे हैं बीमार

बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह भी पहुंचे. वीरभद्र सिंह अपने पुत्र कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य के साथ विधानसभा पहुंचे.

पूर्व CM वीरभद्र सिंह

By

Published : Feb 26, 2020, 1:30 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. विपिन सिंह परमार को विधानसभा का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. सीएम जयराम ठाकुर समेत कई मंत्री और विधायकों ने विपिन सिंह परमार को बधाई दी है.

बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह भी पहुंचे. वीरभद्र सिंह अपने पुत्र कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य के साथ विधानसभा पहुंचे. बता दें कि वीरभद्र सिंह का स्वास्थ्य पिछले चार माह से ठीक नहीं चल रहा है. खराब स्वास्थ्य के चलते धर्मशाला में शीतकालीन सत्र में भी वीरभद्र सिंह ने हिस्सा नहीं लिया था. इस दौरान पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत भी की.

बता दें कि 85 वर्षीय वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती की जाती है. मौजूदा समय में वीरभद्र सिंह सोलन जिला के अर्की के विधायक हैं.

ये भी पढ़ें:डेंगू बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किए दिशा-निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details