शिमलाःभाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जो उत्तराखंड में हुआ, जरूरी नहीं वो हिमाचल में भी हो. पूर्व सीएम ने ये बात उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन पर कही. करीब एक साल बाद शिमला आए प्रेम कुमार धूमल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वे चाहते हैं कि अनुराग ठाकुर देश के लिए अच्छा काम करें.
कुछ लोग आलोचना करते हैं तो कुछ बड़ाई भी करते हैं. वे यही चाहते हैं कि अनुराग ठाकुर ईमानदारी से देश के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि अनुराग को मेरी तरफ से यही सलाह है.
अच्छा काम कर रही जयराम ठाकुर सरकार
पूर्व सीएम धूमल ने कहा कि राज्य की जयराम ठाकुर सरकार अच्छा काम कर रही है. लोकसभा, विधानसभा उपचुनाव व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में भाजपा की जीत इसका प्रमाण है. धूमल ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने उन्हें जो भी दायित्व सौंपा, उन्होंने उसे बखूबी निभाया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम मुद्दे उठाना है, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि जयराम सरकार ने अफसरशाही को किसी किस्म की छूट दी है.
सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन को बताया अपूर्णीय क्षति