शिमला:हिमाचल प्रदेश में नई आबकारी नीति को लेकर भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल, भाजपा ने इसे लेकर सूक्खु सरकार पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के बड़े-बड़े दावे मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों द्वारा किए गए कि प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन 6 महीने में ही सरकार की हकीकत प्रदेश की जनता के सामने आ गई है और उनके दावों की पोल खोलती हुई नजर आ रही है.
'13 फीसदी ही आई एक्साइज':प्रदेश सरकार की आबकारी नीति को लेकर विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्रियों द्वारा काफी बयान दिए गए और कहा गया कि नई आबकारी नीति से प्रदेश में 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हासिल की गई है, लेकिन अभी जो आंकड़े सामने आए हैं. उसमें 13 फीसदी ही एक्साइज आई ना कि नई पॉलिसी के चलते बढ़ोतरी हुई है. पूर्व सरकार के दौरान भी एक्साइज में आय में बढ़ोतरी हुई थी, जबकि उस समय कोरोना के चलते 10 महीने तक शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहे.