शिमला: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती पर 23 जून को शिमला में अंतरराष्ट्रीय प्रो बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन प्रोफेशनल बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा किया जा रहा है. बॉक्सिंग चैंपियनशिप शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर करवाई जा रही है. इसका शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला करेंगे और इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहेंगे. जबकि इसके समापन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला और प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह मौजूद रहेंगे.
'6 देशों के प्रोफेशनल बॉक्सर लेंगे हिस्सा':प्रोफेशनल बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष महेंद्र स्तान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की 23 जून को जयंती है. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और प्रदेश में अभूतपूर्व विकास करवाया था. राजा वीरभद्र सिंह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर प्रो बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 6 देशों के प्रोफेशनल बॉक्सर हिस्सा लेंगे और विजेताओं को लाखों के इनाम भी दिए जाएंगे.