शिमला: केंद्र सरकार द्वारा एक फरवरी को अपना बजट पेश किया जाना है. इसको लेकर सभी वर्गों को केंद्र के बजट से लोगों को राहत की उम्मीदें लगी हैं. वहीं, इस बार बजट में हिमाचल को भी उम्मीदें बंधी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी केंद्र के बजट जनहित वाला बजट पेश होने की उम्मीद जताई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि उम्मीद है कि पहले की तरह इस बार भी बजट काफी अच्छा रहेगा ऐसी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बजट देशवासियों के लिए लाभकारी होगा और सभी वर्गों को राहत देने वाला होगा.
वहीं, सीमेंट कंपनी और ट्रक ऑपरेटरों के बीच चल रहे विवाद को लेकर भी उन्होंने प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. सरकार को प्रयास करने चाहिए उन्होंने कहा कि यह सीमेंट कंपनी और ट्रांसपोर्टरों के बीच का विवाद है. इससे पहले भी इस तरह की बातें सामने आती रही हैं, लेकिन उसका हल निकाले जाते रहे दोनों पक्षों को बिठाकर रास्ता निकलता रहा है. सरकार को भी इसमें विवाद को सुलझाने में जल्दी करनी चाहिए. क्योंकि ट्रक ऑपरेटर और कर्मचारियों का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है साथ ही कंपनी को भी नुकसान हो रहा है. ऐसे में दोनों को बिठाकर सरकार को चाहिए कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीच का रास्ता निकालें और विवाद को खत्म करें.