हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आईजीएमसी में हो रहा CBI के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार का पोस्टमार्टम, परिजन भी पहुंचे अस्पताल - आईजीएमसी में अश्विनी कुमार का पोस्टमार्टम

CBI के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार का पोस्टमार्टम आईजीएमसी में शुरू हो गया है. पोस्टमार्टम करीब एक से सवा घंटे तक चलेगा.

Ashwani Kumar postmortem
आईजीएमसी में अश्विनी कुमार का पोस्टमार्टम

By

Published : Oct 8, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Oct 8, 2020, 12:01 PM IST

शिमला:CBI के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार का पोस्टमार्टम आईजीएमसी में शुरू हो गया है. पोस्टमार्टम करीब एक से सवा घंटे तक चलेगा. पोस्टमार्टम के बाद अश्निनी कुमार की बॉडी को उनके परिजनों को सौंपी जाएगी. इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी. अश्विनी कुमार के परिजन आईजीएमसी पहुंच गए हैं. यही से शव को तैयार कर संजौली श्मशान घाट ले जाएंगे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अश्विनी कुमार का अंतिम संस्कार शिमला के संजौली स्थित मोक्ष धाम में होगा. शव को पोस्टमार्टम के बाद संजौली ले जाया जाएगा. बता दें कि उनका परिवार शिमला में ही रहता है. हालांकि अश्वनी कुमार सिरमौर जिला के रहने वाले हैं. श्मशान घाट पर फिलहाल पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

आईजीएमसी के बाहर पुलिसबल तैनात.

बताया जा रहा है कि अश्विनी कुमार पार्किंसंस नामक रोग से भी परेशान थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अश्विनी कुमार अपनी बीमारी से तंग आ गए थे. कहा जा रहा है कि सुसाइड नोट में उन्होंने इसका जिक्र किया है और लिखा है कि वे परिवार पर बोझ नहीं बनना चाहते. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है.

बता दें कि अश्विनी कुमार के निधन की खबर के बाद उनके गृह जिला सिरमौर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. नाहन निवासी अश्विनी कुमार ने देश भर में अपने शहर का नाम रोशन किया था. मार्च 2013 में उन्हें नागालैंड का गर्वनर नियुक्त किया गया था. इससे पूर्व अश्विनी कुमार सीबीआई के निदेशक पद पर भी अपनी सेवाएं देकर हिमाचल का नाम देश भर में चमका चुके थे. इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश पुलिस में डीजीपी के पद पर तैनात रहे थे.

चलौंथि श्मशान घाट में पुलिस बल तैनात..

ये भी पढ़ें:शमशेर स्कूल नाहन ने खो दिया अपना जीनियस, पूर्व CBI निदेशक के निधन से सिरमौर में शोक की लहर

Last Updated : Oct 8, 2020, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details