शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित तुलसी राम का 76 साल की उम्र में निधन हो गया. वह कांगड़ा में निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे. तुलसी राम भरमौर के विधायक रह चुके हैं और काफी समय से पालमपुर में ही रह रहे थे. इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था व उनकी जगह जिया लाल को पार्टी का टिकट मिला था.
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित तुलसी राम का निधन, CM जयराम ठाकुर ने जताया दुख - विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित तुलसी राम की खबरें
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित तुलसी राम का 76 साल की उम्र में निधन हो गया. वह कांगड़ा में निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे.
पंडित तुलसी राम का निधन.
वहीं, तुलसी राम के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त किया है. सीएम जयराम ने ट्वीट किया, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित तुलसी राम जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
Last Updated : Nov 17, 2020, 9:33 AM IST