हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रीता देवी को चुना गया किसान सभा चखटी इकाई का प्रधान, सरोजनी बनीं सचिव

रीता देवी को किसान सभा ननखड़ी इकाई का प्रधान चुना गया है. 13 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया है, जिसमें शीला, चिमना, राधा, शांता, जीवणी, लता, मीनाक्षी व रीना को सदस्य चुना गया.

किसान सभा ननखड़ी की कार्यकारिणी का गठन
किसान सभा ननखड़ी की कार्यकारिणी का गठन

By

Published : Dec 23, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 9:06 PM IST

रामपुर: हिमाचल किसान सभा चखटी (ननखड़ी) की आम बैठक बुधवार को संपन्न हुई. इस दौरान रीता देवी को इकाई का प्रधान चुना गया. साथ ही सरोजनी देवी को सचिव व लता को वित्त सचिव और को-सचिव रामलाल व रोशन लाल को चुना गया. बैठक में मनरेगा व अन्य मजदूरी करने वाले परिवारों को निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड से जोड़ने व उससे मिलने वाली सुविधाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई.

बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में मनरेगा में काम नहीं मिलने की शिकायत पर भी चर्चा हुई. थैली चखटी पंचायत के एक अन्य वार्ड में पहले भी काम न मिलने की शिकायत खंड विकास अधिकारी ननखड़ी से की गई थी. पंचायत ने काम के आवेदन को स्वीकार नहीं किया. जिसके बाद उक्त आवेदन को खंड विकास अधिकारी ननखड़ी को भेजा गया था. उसके बाद भी पंचायत ने उपरोक्त वार्ड की महिलाओं को कार्य नहीं दिया. 8 अक्टूबर को 14 महिलाओं ने कार्य न मिलने के बाद बेरोजगारी भत्ते के लिए खंड विकास अधिकारी को आवेदन दिया था. जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

13 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन

हिमाचल किसान सभा चखटी इकाई में इन सब चीजों पर विस्तार से चर्चा की गई और आने वाले समय में एक बड़े आंदोलन बारे भी मंशा जाहिर की गई. इस बैठक में 13 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें शीला, चिमना, राधा, शांता, जीवणी, लता, मीनाक्षी व रीना को सदस्य चुना गया. इसके अतिरिक्त बैठक में शेर सिंह, राम लाल व रोशन लाल ने भी हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह की जयराम सरकार को चुनौती, तीन सालों की पांच उपलब्धि गिना दें सीएम

Last Updated : Dec 23, 2020, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details