ठियोगः हिमाचल प्रदेश जल शक्ति अराजपत्रित कर्मचारी संघ की ठियोग में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष लीला दत्त चौहान ने की.
सर्वसम्मति से चुने नए पदाधिकारी
बैठक में जिला शिमला के जल विभाग की जिला स्तर की नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें नरेन्द्र कुमार को जिला शिमला का अध्यक्ष, प्रेम लाल शर्मा को महासचिव और केशव राम को महासचिव बनाया गया. बैठक में सभी नए पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना गया और आगामी कामों की रणनीति भी बनाई गई.
कर्मचारियों के पिछले सभी भत्ते को जारी करने में मांग
जल शक्ति विभाग कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष लीला दत्त चौहान ने कहा कि संघ जिला शिमला को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. बैठक में जलवाहकों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि जलवाहकों को 4 से 5 महीने बाद वेतन मिल रहा है, जबकि सरकार ने इसे जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार केंद्र की ओर से जारी 7वें वित्त आयोग के लाभ कर्मचारियों को जारी करें और सरकार से मांग की है कि पिछले सभी भत्ते पर कर्मचारियों को दिए जाएं.
पढ़ें:एक खानदान से जुड़ा है रिकांगपिओ शहर का नाम