शिमला: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब वन मंत्री राकेश पठानिया के निजी सहायक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद राकेश पठानिया ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. इसके अलावा उनका परिवार और निजी स्टाफ होम क्वारंटाइन हो गया है. हालांकि उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
बता दें कि राकेश पठानिया और उनके स्टाफ की रिपोर्ट मंगलवार सुबह तक आने की संभावना है. पीए के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना राकेश पठानिया को तब मिली. जब वह नूरपुर से शिमला के रास्ते पर थे, लेकिन उसके बाद वह वापस नूरपुर लौट गए और वहां पर अपने स्टाफ और परिवार के सहित होम क्वारंटाइन हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक पीए की मुलाकात पिछले कुछ दिनों से राकेश पठानिया से नहीं हुई है, लेकिन एहतियात उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. प्रदेश में वीआईपी और उनके नजदीकी लोगों का कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला लगातार जारी है. आज राकेश पठानिया के निजी सहायक के अलावा प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के ड्राइवर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
गौर रहे कि बलदेव तोमर की रिपोर्ट पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं, ऊर्जा मंत्री को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से आईजीएमसी शिफ्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:विपक्ष के हमलों के बाद जयराम सरकार का फैसला, सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम