हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी दिल्ली में वन मंत्रियों की बैठक, गोविंद सिंह ठाकुर बोले- वन सम्पदा को लेकर हिमाचल सरकार कृत संकल्प - राज्य स्तरीय पौधारोपण अभियान

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से समाज के हर एक वर्ग को पौधारोपण कार्यों से जोड़ा जा रहा है, जिससे प्रदेश में हरित क्षेत्र को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके.

Slug Forest Ministers meeting in the capital Delhi
राजधानी दिल्ली में वन मंत्रियों की बैठक

By

Published : Dec 1, 2019, 9:47 AM IST

शिमला: राजधानी दिल्ली में विभिन्न राज्यों के वन मंत्रियों की पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी शिरकत की. इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार वन सम्पदा, वनों के रख-रखाव और प्रसार के लिए कृत संकल्प है, जो स्वच्छ पर्यावरण और प्राकृतिक संतुलन बनाने में सहायक सिद्ध हुआ है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से समाज के प्रत्येक वर्ग को पौधारोपण कार्यों से जोड़ा जा रहा है, जिससे प्रदेश में हरित क्षेत्र को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके.

राजधानी दिल्ली में वन मंत्रियों की बैठक

उन्होंने बताया कि प्रदेश में राज्य स्तरीय पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया है, जिसके अंतर्गत लगभग 80 लाख पौधे लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वन क्षेत्र का निरंतर प्रसार हो रहा है जिससे न केवल प्रदेश की आबोहवा बेहतर हुई है बल्कि पूरे राष्ट्र को इसका लाभ मिला है.

राजधानी दिल्ली में वन मंत्रियों की बैठक में मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

ये भी पढ़ें: विभागों के औचक निरीक्षण के लिए रैंडम इंस्पेक्शन पोर्टल तैयार! 27 दिसंबर को गृह मंत्री अमति शाह करेंगे शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details