शिमला: राजधानी दिल्ली में विभिन्न राज्यों के वन मंत्रियों की पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी शिरकत की. इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार वन सम्पदा, वनों के रख-रखाव और प्रसार के लिए कृत संकल्प है, जो स्वच्छ पर्यावरण और प्राकृतिक संतुलन बनाने में सहायक सिद्ध हुआ है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से समाज के प्रत्येक वर्ग को पौधारोपण कार्यों से जोड़ा जा रहा है, जिससे प्रदेश में हरित क्षेत्र को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके.