शिमला: वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिमला ग्रामीण व शहरी वन मंडल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वन विभाग प्रदेश के शहीदों की स्मृति में शीघ्र ही वन योजना का शुभारंभ करेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पौधे लगाने को मुहिम की तरह चलाने के उद्देश्य से अर्धसैनिक बलों की भी सहायता ली जाएगी.
वन मंत्री ने कहा कि शिमला ग्रामीण वन मंडल की ओर से 608 लोगों को 7.79 करोड़ रुपये की टीडी बांटी गई. उन्होंने कहा कि लोगों को टीडी प्रदान करने के साथ-साथ पौधे लगाने की मुहिम से जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वन मेलों का आयोजन कर लोगों, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंडलों का पंजीकरण करवाकर लोगों को अधिक से अधिक विभाग के साथ जोड़ा जाना चाहिए और वनों को आग से बचाने के अभियान में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विभाग ने क्रेगनैनो नेचर पार्क में टिकटों की बिक्री से 20 लाख रुपये अर्जित किए हैं. क्रेगनैनो मॉडल को प्रदेश के अन्य भागों में भी लागू किया जाना चाहिए.