हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहीदों की स्मृति में शुरू होगी वन योजना, अर्धसैनिक बलों की ली जाएगी मदद: मंत्री गोविंद सिंह - Forest Minister govind singh thakur

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिमला ग्रामीण व शहरी वन मंडल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. मंत्री ने कहा कि शिमला ग्रामीण वन मंडल की ओर से 608 लोगों को 7.79 करोड़ रुपये की टीडी बांटी गई. उन्होंने कहा कि लोगों को टीडी प्रदान करने के साथ-साथ पौधे लगाने की मुहिम से जोड़ा जाना चाहिए.

memory of martyrs
वन योजना

By

Published : Jun 26, 2020, 9:25 PM IST

शिमला: वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिमला ग्रामीण व शहरी वन मंडल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वन विभाग प्रदेश के शहीदों की स्मृति में शीघ्र ही वन योजना का शुभारंभ करेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पौधे लगाने को मुहिम की तरह चलाने के उद्देश्य से अर्धसैनिक बलों की भी सहायता ली जाएगी.

वन मंत्री ने कहा कि शिमला ग्रामीण वन मंडल की ओर से 608 लोगों को 7.79 करोड़ रुपये की टीडी बांटी गई. उन्होंने कहा कि लोगों को टीडी प्रदान करने के साथ-साथ पौधे लगाने की मुहिम से जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वन मेलों का आयोजन कर लोगों, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंडलों का पंजीकरण करवाकर लोगों को अधिक से अधिक विभाग के साथ जोड़ा जाना चाहिए और वनों को आग से बचाने के अभियान में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विभाग ने क्रेगनैनो नेचर पार्क में टिकटों की बिक्री से 20 लाख रुपये अर्जित किए हैं. क्रेगनैनो मॉडल को प्रदेश के अन्य भागों में भी लागू किया जाना चाहिए.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को शहरी वन मंडल के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की मदद से चिन्हित क्षेत्रों में फलदायक पेड़ लगाने के निर्देश दिए गए है, ताकि बंदरों के आहार की आवश्यकताएं पूरी हो सकें. वन मंत्री ने अधिकारियों को शहरी स्थानीय निकायों के तहत क्षेत्रों में खतरनाक पेड़ों को कटवाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संजीवनी वन वाटिका योजना के काम में तेजी लाई जाए और इसके अंतर्गत लोगों को जड़ी बूटियों से संबंधित पौधों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाए. इस अवसर पर प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी डॉ. सविता सहित अन्य वन मंडल अधिकारी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:पूर्व CPS नीरज भारती को CID ने किया गिरफ्तार, देशद्रोह का मामला हुआ था दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details