हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में हुआ जनमंच, गोविंद सिंह ठाकुर ने सुनी समस्याएं - forest minister govind singh thakur

रामपुर की झाकड़ी पंचायत में वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने जनमंच की अध्यक्षता की. इस दौरान आयुर्वेदिक विभाग की ओर से लगाए गए चिकित्सा शिविर में 240 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. साथ ही 10 पंचायतों के लोगों की अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही निपटारा किया गया.

govind singh thakur led janmanch in rampur
रामपुर की झाकड़ी पंचायत में जनमंच का आयोजन.

By

Published : Feb 12, 2020, 10:48 PM IST

रामपुरः हिमाचल प्रदेश में बुधवार को विभिन्न जिलों में जनमंच का आयोजन किया गया. रामपुर उपमंडल के झाकड़ी पंचायत में वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने अध्यक्षता की. इस जनमंच में 10 पंचायतों के लोगों की अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही निपटारा किया गया.

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि जो लोग अपने सरकारी कामकाज के लिए मुख्यालय तक नहीं जा सकते थे, उनके काम आज पंचायत स्तर पर ही हो रहे हैं. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही करें, जिससे जनता का समय बच सके.

वीडियो.

इस जनमंच में जिला के विभिन्न विभागों के लगाए हुए स्टॉल का वन मंत्री ने निरिक्षण किया और अधिकारियों से जानकारियां भी ली. इस दौरान आयुर्वेदिक विभाग की ओर से लगाए गए चिकित्सा शिविर में 240 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

वहीं, निरीक्षण के दौरान वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने आयुर्वेदिक रामपुर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश से रामपुर में चल रहे पंचकर्मा मेल के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान डीसी शिमला और एसपी शिमला के साथ रामपुर के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details