राज्य वन विकास निगम की ओर से CM रिलीफ फंड में 1 करोड़, कुटलैहड़ विधानसभा से भी 15 लाख का चेक - कोविड 19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉस फंड
वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉस फंड में 1 करोड़ रुपये के बैंक ड्राफ्ट का अंशदान किया. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी कुटलेहड़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की ओर 15,08,220 रुपये का चेक दान किया.
शिमला: वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉंस फंड के लिए 1 करोड़ रुपये का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया.
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की ओर से इस फंड में 15,08,220 रुपये का चैक भेंट किया.
मुख्यमंत्री ने इस योगदान के लिए वन मंत्री और पंचायती राज मंत्री का आभार व्यक्त किया. वहीं संकट की इस घड़ी में लोगों से एचपी कोविड-19 रिस्पॉंस फंड में पैसा दान करने की अपील की है, ताकि जरूरतमंदों की सहायता की जा सके.