शिमला: वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधा है. वन मंत्री ने विपक्ष पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस सिद्धांत पर काम कर रही है. अब तक का सरकार का कार्याकाल उपलब्धियों से भरा रहा.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितता की याचिका को माननीय उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया, जबकि वेंटिलेटर खरीद मामले में भी प्रदेश सरकार पर कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ. विपक्ष तथ्यों के बिना सरकार की छवि को धूमिल करने में लगा हुआ,लेकिन उसके पास और काम नहीं है.
हर वर्ग का रखा ख्याल
वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य का तीव्र और संतुलित विकास सुनिश्चित बनाया. समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की. मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, गृहणी सुविधा योजना, हिमकेयर जैसी कई योजनाओं से प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा मिल रहा है, लेकिन विपक्ष इस विकास को पचा नहीं पा रहा. केवल आलोचना करने के लिए कांग्रेस के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.