शिमला:देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए देश के सभी राज्यों में लॉकडाउन है. हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग कर रहा है. इसी कड़ी में वन विभाग शिमला डिवीजन में बतौर वन रक्षक तैनात हिंद प्रिया लोगों की सेवा के लिए आगे आईं हैं. कर्फ्यू के चलते दफ्तर बंद होने के कारण हिंद प्रिया पिछले 4-5 दिनों से घर पर जरूरतमंदों व गरीबो के लिए मास्क सिलने का काम कर रही है. वह अब तक 450 मास्क तैयार कर चुकी हैं.
जरूरतमंदों के लिए घर पर मास्क बना रही वन रक्षक हिंद प्रिया - corona virus himachal news
शिमला डिवीजन में वन रक्षक के रूप में तैनात हिंद प्रिया पिछले 4-5 दिनों से घर पर जरूरतमंदों व गरीबों के लिए मास्क सिलने का काम कर रही हैं. वह अब तक 450 मास्क तैयार कर चुकी हैं. वह यह मास्क जिला प्रशासन के माध्यम से गरीबों को देना चाहती हैं.
![जरूरतमंदों के लिए घर पर मास्क बना रही वन रक्षक हिंद प्रिया making masks at home](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6665375-870-6665375-1586022910687.jpg)
घर पर लोगों के लिए मास्क सिल रही है वन रक्षक हिंद प्रिया.
वीडियो.
Last Updated : Apr 5, 2020, 10:29 AM IST