शिमला: वन रक्षक होशियार सिंह की मौत के मामले में सीबीआई की टीम ने वन विभाग से रिकॉर्ड कब्जे में लिया है. इसमें कटान से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं.
बता दें कि सीबीआई ने सेरी कतांडा में डटी टीम ने मामले से जुड़े करीब 10 लोगों से पूछताछ भी की है. इसमें स्थानीय लोगों समेत कई अन्य शामिल हैं. इसके अलावा सीबीआई टीम ने वन विभाग से दस्तावेज भी जांच के लिए कब्जे में लिए हैं.
गौर रहे कि होशियार सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत एक अन्य मामले में सीबीआई पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है. जबकि, मुख्य अवैध कटान के मामले में जांच पूरी होने वाली है. केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम शनिवार को यहां से जांच के बाद लौट आई है.