हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

वन रक्षक होशियार सिंह मामला: सीबीआई ने वन विभाग से रिकॉर्ड कब्जे में लिया

By

Published : Oct 6, 2019, 9:47 AM IST

होशियार सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत एक अन्य मामले में सीबीआई पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है. जबकि, मुख्य अवैध कटान के मामले में जांच पूरी होने वाली है. केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम शनिवार को यहां से जांच के बाद लौट आई है.

वन रक्षक होशियार सिंह मामला: सीबीआई ने वन विभाग से रिकॉर्ड कब्जे में लिया

शिमला: वन रक्षक होशियार सिंह की मौत के मामले में सीबीआई की टीम ने वन विभाग से रिकॉर्ड कब्जे में लिया है. इसमें कटान से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं.

बता दें कि सीबीआई ने सेरी कतांडा में डटी टीम ने मामले से जुड़े करीब 10 लोगों से पूछताछ भी की है. इसमें स्थानीय लोगों समेत कई अन्य शामिल हैं. इसके अलावा सीबीआई टीम ने वन विभाग से दस्तावेज भी जांच के लिए कब्जे में लिए हैं.

गौर रहे कि होशियार सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत एक अन्य मामले में सीबीआई पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है. जबकि, मुख्य अवैध कटान के मामले में जांच पूरी होने वाली है. केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम शनिवार को यहां से जांच के बाद लौट आई है.

ये भी पढ़ें: 14 साल के विनायक ने बनाया स्मार्ट डस्टबिन, प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम के लिए हुआ चयन

बता दें कि पूर्व की वीरभद्र सिंह सरकार में जिला मंडी के सेरी कंटाडा के गरजेब के जंगल में 20 साल के वनरक्षक होशियार सिंह की लाश पेड़ में लटकी पाई गई थी. यह मामला भी गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले की तरह बहुचर्चित हो गया था. प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशों पर इस मामले को सीबीआई के सुपुर्द किया गया था. जहां होशियार सिंह की लाश मिली थी सीबीआई ने वहां का कई बार दौरा किया व कई दौर की पूछताछ हुई थी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 5 किलो चरस के साथ 2 युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details