हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

झाकड़ी में वन विभाग ने पिंजरे में कैद किया तेंदुआ, लोगों ने ली राहत की सांस - रामपुर न्यूज

वन विभाग ने रामपुर के तहत झाकड़ी से तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से झाकड़ी व उसके आसपास के इलाकों में लगातार तेंदुए का आतंक बना हुआ था, जिससे ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. तेंदुआ अब तक कई लोगों के पालतू जानवरों का शिकार कर चुका है.

तेंदुआ
तेंदुआ

By

Published : Aug 9, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 4:48 PM IST

रामपुर:रामपुर के तहतझाकड़ी के समीप वन विभाग ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है. तेंदुए के पिंजरे में कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. पिछले कुछ दिनों से झाकड़ी व उसके आसपास के इलाकों में लगातार तेंदुए का आतंक बना हुआ था, जिससे ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि तेंदुआ अब तक कई लोगों के पालतू जानवरों का शिकार कर चुका है. शाम ढलने से पहले ही रिहायशी इलाकों में तेंदुए की दस्तक से लोग भय के साए में जी रहे थे. इससे लोगों का सुबह-शाम घरों के बाहर घूमना भी मुश्किल हो रहा था.

लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की थी. लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पिंजरे में कैद करने के लिए इलाके में पिंजरा लगाया था और लगातार उस पर नजर बनाई हुई थी. इसके चलते शनिवार रात तेंदुआ पिंजरे में आ गया और रविवार को वन विभाग की टीम ने उसे वहां से उठाकर सुरक्षित स्थान पर लाया.

झाकड़ी निवासी केशव राम ने बताया कि काफी दिनों से तेंदुआ उनके घर के आसपास दिखाई घूम रहा था और एक दो बार तेंदुए से उनका सामना भी हुआ. उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाने की अपील की थी. अब तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया है और इससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें:10 महीने में पुरुवाला पुलिस ने अवैध खनन करने वालों से वसूला करीब 12 लाख जुर्माना

Last Updated : Aug 9, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details