हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नावर टिक्कर में वन कटान पर विभाग की कार्रवाई, रेंजर और गार्ड निलंबित - डीएफओ रोहडू शाहनवाज भट्ट

जिले में जहां नशा तस्करी और चोरी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, अब वन कटान भी आम होता जा रहा है. बीते सप्ताह जहां चौपाल में अवैध रूप से पिकअप में देवदार के स्लीपर बरामद किए गए थे. वहीं, अब रोहडू के नावर टिक्कर क्षेत्र से अंधाधुंध वन कटान का मामला सामने आया (Illegal deforestation in Navar Tikkar) है. जहां लकड़ी के लट्ठे पकड़े गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Illegal deforestation in Navar Tikkar
नावर टिक्कर में वन कटान

By

Published : Jun 2, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Jun 2, 2022, 1:13 PM IST

शिमला:जिले में जहां नशा तस्करी और चोरी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, अब वन कटान भी आम होता जा रहा है. बीते सप्ताह जहां चौपाल में अवैध रूप से पिकअप में देवदार के स्लीपर बरामद किए गए थे. वहीं, अब रोहडू के नावर टिक्कर क्षेत्र से अंधाधुंध वन कटान का मामला सामने आया (Illegal deforestation in Navar Tikkar) है. जहां लकड़ी के लट्ठे पकड़े गए हैं. नावर टिक्कर के कशैनी शरोंथा के आसपास के जंगलों में भारी संख्या में पेड़ काटे गए हैं. वन विभाग ने यहां से 10 दिन में 1000 से अधिक लकड़ी की कड़ियां बरामद की है.

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब आसपास के किसी व्यक्ति ने पेड़ों की कटाई की वीडियों वन विभाग के अधिकारियों को भेज दिया. जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए रेंजर बीओ और गार्ड को निलंबित कर दिया. डीएफओ रोहडू शाहनवाज भट्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है. पुलिस के साथ क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. भारी मात्रा में लकड़ी की कड़ियां बरामद हो रही है. सर्च अभियान पूरा होने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Jun 2, 2022, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details