हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Blast Case: शिमला ब्लास्ट मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट का खुलासा, इस कारण से हुआ था धमाका - शिमला रेस्टोरेंट में ब्लास्ट का कारण

शिमला ब्लास्ट मामले में फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट का आ गई है. मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट में बताया गया है कि गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण धमाका हुआ था. पढ़िए पूरी खबर...(Forensic report in Shimla blast case)(Shimla blast case)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 30, 2023, 7:20 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के मिडल बाजार में एक रेस्टोरेंट में हुए धमाके की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि ये धमाका गैस लीकेज के कारण ही हुआ था. पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि इस धमाके का मुख्य कारण गैस लीकेज हो सकती है, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट आए बिना कोई भी इसका दावा नहीं कर रहा था. अब फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया कि गैस लीकेज के चलते ही यह धमाका हुआ था.

गौरतलब है कि शिमला ब्लास्ट मामले में पिछले दिनों एनएसजी की टीम जांच के लिए यहां पहुंची थी. इस दौरान एनएसजी टीम ने घंटों तक मौके का निरीक्षण किया और अपने साथ मौके से साक्ष्य जटाकर ले गई. मामले में अभी एनएसजी की जांच जारी है. अब उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. अगर एनएसजी की रिपोर्ट मे कुछ अंतर आता है तो, ये बड़ा मामला बन सकता है.

शिमला एसपी संजीव गांधी ने बताया इसकी फॉरेंसिंक रिपोर्ट आ गई है. ये धमाका गैस लीकेज के कारण ही हुआ है. बता दें कि 18 जुलाई की शाम हिमाचल रसोई रेस्तरा धमाका हुआ था. घटना में एक की मौत और 13 लोग घायल हुए थे. इनमें दो लोग 60 फीसद के करीब जल गए. इनका आईजीएमसी में इलाज करवाया गया. हादसे में घायल अन्य लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

इसकी जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी एनएसजी की टीम शिमला आई थी. बीते रविवार को एनएसजी की टीम ने 7 घंटे और सोमवार को तीन घंटे तक मौके का जायजा लिया था. इस दौरान टीम घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया. एनएसजी टीम के साथ हिमाचल सरकार की ओर से गठित एसआईटी प्रमुख सुनील नेगी भी मौजूद रहे. पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में एलपीजी गैस रिसाव के कारण धमाके की आशंका जताई थी. यह धमाका दो तीन घंटे तक गैस रिसाव और बाद में रेफ्रीजिरेटर के ऑटो कट के बाद फायर कैच करने से हुआ.

ये भी पढ़ें:Watch: देखिए कैसे हुआ शिमला में धमाका, सीसीटीवी फुटेज आई सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details