हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्पेशल: पैदल चलने वालों के लिए अच्छी खबर, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनेंगे फुटओवर ब्रिज

शिमला शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या पैदल चलने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. लोगों को सड़क पार करने में दिक्कत होती है और हमेशा हादसा होने का डर सताता रहता है. इसी के चलते अब प्रदेश सरकार शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चिन्हित जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनाने जा रही है. इस के अलावा कुछ सड़कों को चौड़ा करने का काम भी किया जाएगा.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 2, 2021, 6:44 PM IST

शिमला:स्मार्ट सिटी विभाग के प्रोजेक्ट मेनेजर का कहना है कि फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए पैसा स्वीकृत कर दिया गया. कुछ जगहों पर काम शुरू कर दिया गया है जो जल्द पूरा भी कर लिया जाएगा और कुछ जगहों पर विभाग काम शुरू करने की तैयारी में है.

वीडियो रिपोर्ट

5 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे फुटओवर ब्रिज

नितिन गर्ग ने बताया कि 5 करोड़ की लागत से कई फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने हैं. इनमें दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल के पास, लिफ्ट के पास, विकासनगर के ओवरफुट ब्रिज शामिल हैं. ये काम आरटीडीसी करवाने जा रहा है. उनका कहना है कि जहां जहां फुट ओवर ब्रिज बनाए जा सकते हैं वहां बनाए जा रहे हैं. और जहां नहीं बनाए जा सकते वहां पर सड़कों को चौड़ा करने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संजौली जंक्शन को चौड़ा करने का प्रस्ताव है. इसके लिए 5 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी गई है.

जल्द से जल्द पूरा किया जाए फुटओवर ब्रिज का काम

इस संबंध में जब लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि फुटओवर ब्रिज बनाने से सड़क पार करने में लोगो को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक बढ़ने की वजह से सड़क पार करने में मुश्किल होती है. लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द से फुट ओवर ब्रिज का काम पूरा किया जाए. वरिष्ठ नागरिक और समाज सेवी सुभाष वर्मा ने बताया कि कुछ साल पहले सड़क पार करते वक्त एक महिला अपनी जान गंवा चुकी है. ऐसे हादसे आगे न हों इसके लिए फुट ओवर ब्रिज बेहद आवश्यक हैं.

लोगों की प्राथमिकता के हिसाब से किया जा रहा काम

स्मार्ट सिटी विभाग के जर्नल मैनेजर नितिन गर्ग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट 2017 में शुरू हुआ था. उसमें लोगो ने अपनी प्राथमिकता सड़क पर भीड़ से निजात पाना बताया था. उन्होंने कहा कि अभी 3-4 जगह फुटओवर ब्रिज बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कुल्लू से केलांग सड़क पर निगम की बस सेवा शुरू, यहां करा सकते हैं टिकटों की बुकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details