हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली से पहले खाद्य विभाग के छापे, संजौली में नष्ट की गई 10 किलो जलेबी - बाजार में बन रही मिलावटी मिठाइयां

स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियम विभाग ने सह-आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. विजया की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम उपनगर संजौली में औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कई मिठाई की दुकानों में मिलावट पाई गई.

Food department inspection in shimla

By

Published : Oct 10, 2019, 5:32 AM IST

शिमलाःखुशियों के त्यौहार दिवाली पर मिठाई खाने और खरीदने से पहले इसकी शुद्धता की परख जरूर कर लें. वजह है, बाजार में बन रही मिलावटी और उसमें इस्तेमाल किए जाने वाला गंदगी से भरा खाद्य पदार्थ. इसी बात के जायजा लेने के लिए खाद्य विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियम विभाग ने सह-आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. विजया की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम उपनगर संजौली में औचक निरीक्षण किया गया.

छापेमारी के दौरान खाद्य विभाग की टीम.


निरीक्षण के दौरान कई मिठाई की दुकानों में मिलावट पाई गई. विभाग ने पाया कि दुकानदार न तो साफ-सफाई से खाद्य पदार्थ बना रहे हैं और न ही बनाने का तरीका सही है. विभाग ने खुले में बिक रही 10 किलो जलेबी को नष्ट किया और अन्य मिठाई की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए. खाद्य विभाग ने एक दुकान से सैपंल भी लिए और जांच के लिए कंडाघाट लैब भेज दिया गया. यही नहीं, एक अन्य दुकानदार को नोटिस भी जारी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details