हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महीने की 10 तारीख तक डिपुओं में राशन पहुंचाने की व्यवस्था हो सुनिश्चित: मंत्री राजेन्द्र गर्ग - ration distribution guidelines

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने सोमवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर हर महीने की 10 तारीख तक डिपुओं में राशन पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

राशन डिपो
राशन डिपो

By

Published : Aug 17, 2020, 10:26 PM IST

शिमला: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने सोमवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर हर महीने की 10 तारीख तक डिपुओं में राशन पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि लोगों को एकमुश्त राशन सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम इंतजाम किए जाएं और राशन पहुंचाने के लिए होने वाली प्रक्रिया की तैयारियां भी पहले से पूरी करें. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि डिपुओं और गोदामों में किसी प्रकार की कोताही न हो. यदि किसी डिपू या गोदाम में किसी भी प्रकार की कोताही पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भी आश्वासन दिया. हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबन्ध निदेशक मानसी सहाय ठाकुर, निदेशक आबिद हुसैन सादिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे.

पढ़ें:दलाई लामा की जासूसी चिंतनीय, जल्द उचित कदम उठायें सीएम: पूर्व सीएम शांता कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details