शिमलाः हिमाचल के सभी 477 पेट्रोल एवं डीजल पम्प, 189 गैस एजेंसी को मिलाकर लगभग 85,000 छोटे व बड़े औद्यागिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान पर प्रशासन कड़ी निगरानी की तैयारी कर रहा हैं. इसके लिए प्रदेश के सभी 22 वृतों में कार्यमानक प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी. इसके अतिरिक्त प्रदेश की राजधानी में एक द्वितीय मानक प्रयोगशाला का भी निर्माण किया जाएगा. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा इस बारे विभागीय अधिकारियों को वृतों में प्रयोगशाला के निर्माण के लिए उचित स्थान तलाश करने के निर्देश दिए.
मंत्री राजेन्द्र गर्ग विभागीय कार्यों की समीक्षा की
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए, विभाग के तोल एवं माप संगठन को मजबूत करने व प्रदेश में स्थापित उद्योगों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में प्रयोग किए जाने वाले तोल एवं माप यन्त्रों के मानकीकरण को सरल बनाने के उदे्श्य से प्रदेश में एक द्वितीय मानक व 22 कार्यमानक तोल माप प्रयोगशालाएं बनाने के लिए केन्द्र सरकार से मामला उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के तोल एवं माप संगठन में छः मण्डलों के अधीन 22 वृत है. इन सभी वृतों में निरीक्षक सभी औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के तोल माप यत्रों का मानकीकरण करते हैं.