सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के जालग गांव के प्रसिद्ध लोक कलाकार जोगेंद्र सिंह हाब्बी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बधाई दी है. सुक्खू ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में मान्यता के लिए जोगिंद्र सिंह हाब्बी और चूड़ेश्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मंडल और आसरा संस्था के असाधारण कलाकारों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि एक दशक तक सिरमौर जिले की लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का नेतृत्व करने में जोगेंद्र हाब्बी की निरंतरता, समर्पण और उल्लेखनीय प्रतिभा को दर्शाती है, जो हमारे क्षेत्र की जीवंत सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती है.
बता दें कि लोक कलाकार जोगेंद्र सिंह हाब्बी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है और यह उनका तीसरा रिकार्ड है. निदेशालय भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला सिरमौर में प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में लगातार 10 बार प्रथम स्थान प्राप्त कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने के पश्चात अब हाब्बी ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी नाम दर्ज कर लोक नृत्य के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है.
जोगेंद्र सिंह हाब्बी इस वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स का श्रेय अपने गुरु पद्मश्री विद्यानंद सरैक व सहयोगी कलाकारों को देते हैं. साथ ही उन्होंने इसके लिए आसरा व चूड़ेश्वर मंडल के सभी कलाकारों का विशेष आभार भी व्यक्त किया, जिन्होंने लगातार मेहनत कर प्रथम पुरस्कार को अब तक लगातार बरकरार रखा. बता दें कि 10-12 वर्षों से आयोजित की जा रही इन प्रतियोगिताओं में लगभग 60 से अधिक लोक कलाकारों ने उनके नेतृत्व में लोक नृत्य प्रतिस्पर्धा में भाग लिया, जिसमें उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित लोक कलाकार गोपाल हाब्बी, प्रदेश के जाने-माने लोक गायक रामलाल वर्मा व धर्मपाल चौहान और सरोज ने प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेकर लगातार प्रथम स्थान बरकरार रखने में भरपूर सहयोग दिया.