शिमला:शिमला का माल रोड तरह-तरह के फूलों की खुशबू से महक उठा है. शिमला अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के अवसर पर सेजिज संस्था द्वारा पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कई दुर्लभ प्रजातियों के पुष्प पर्यटकों व स्थानीय लोगों को देखने को मिल रहे हैं. रविवार को स्कूली छात्रों से इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. इस पुष्प प्रदर्शनी में कृषि विभाग, एडवांस स्टडी, एजी ऑफिस सहित 6 विभागों के साथ ही अन्य लोगों द्वारा पुष्प रखे गए हैं.
प्रदर्शनी देखने के लिए उमड़ी पर्यटकों की भीड़:दरअसल, प्रदर्शनी देखने के लिए लोगों ओर पर्यटको की भीड़ उमड़ी है. लोग फूलों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए. प्रदर्शनी में बिक्री के लिए भी फूल रखे गए हैं जहां कम दामों पर फूल बेचे जा रहे हैं. वहीं, सेजिज संस्था की सचिव माला सिंह ने कहा कि यह पुष्प प्रदर्शनी समर फेस्टिवल का हिस्सा है और हर साल संस्था द्वारा ये प्रदर्शनी लगाई जाती है. जो 2 दिनो तक चलेगा. आज स्कूली छात्रों से इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया है. माला सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी में सरकारी विभागों के साथ ही स्कूली बच्चे भी हिस्सा ले रहे हैं और अलग-अलग किस्म के फूल प्रदर्शनी में रखे गए हैं. कृषि विभाग द्वारा यहां पर फूलों को बेचने के लिए भी रखा गया है. इसके अलावा स्टाल भी लगाए गए हैं.