हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla International Summer Festival: फूलों की खुशबू से महका माल रोड, उमड़ी लोगों की भीड़ - जिज संस्था द्वारा लगाई गई पुष्प प्रदर्शनी

शिमला में अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल 1 जून से रिज मैदान पर शुरू होने जा रहा है जो कि चार जून तक चलेगा. इससे पहले माल रोड में सेजिज संस्था द्वारा पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें कई विभागों द्वारा पुष्प रखे गए हैं.

Shimla International Summer Festival
सेजिज संस्था द्वारा लगाई गई पुष्प प्रदर्शनी

By

Published : May 28, 2023, 5:32 PM IST

सेजिज संस्था की सचिव माला सिंह का बयान

शिमला:शिमला का माल रोड तरह-तरह के फूलों की खुशबू से महक उठा है. शिमला अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के अवसर पर सेजिज संस्था द्वारा पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कई दुर्लभ प्रजातियों के पुष्प पर्यटकों व स्थानीय लोगों को देखने को मिल रहे हैं. रविवार को स्कूली छात्रों से इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. इस पुष्प प्रदर्शनी में कृषि विभाग, एडवांस स्टडी, एजी ऑफिस सहित 6 विभागों के साथ ही अन्य लोगों द्वारा पुष्प रखे गए हैं.

प्रदर्शनी देखने के लिए उमड़ी पर्यटकों की भीड़:दरअसल, प्रदर्शनी देखने के लिए लोगों ओर पर्यटको की भीड़ उमड़ी है. लोग फूलों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए. प्रदर्शनी में बिक्री के लिए भी फूल रखे गए हैं जहां कम दामों पर फूल बेचे जा रहे हैं. वहीं, सेजिज संस्था की सचिव माला सिंह ने कहा कि यह पुष्प प्रदर्शनी समर फेस्टिवल का हिस्सा है और हर साल संस्था द्वारा ये प्रदर्शनी लगाई जाती है. जो 2 दिनो तक चलेगा. आज स्कूली छात्रों से इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया है. माला सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी में सरकारी विभागों के साथ ही स्कूली बच्चे भी हिस्सा ले रहे हैं और अलग-अलग किस्म के फूल प्रदर्शनी में रखे गए हैं. कृषि विभाग द्वारा यहां पर फूलों को बेचने के लिए भी रखा गया है. इसके अलावा स्टाल भी लगाए गए हैं.

प्रदर्शनी में रखे गए फूल.

'शिमला हरा भरा रहे यही संस्था की कोशिश':माला सिंह ने कहा कि शिमला में लोगों में फूलों को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है और काफी तादाद में लोग और पर्यटक यहां फूल देखने के लिए भी आ रहे हैं. इस प्रदर्शनी का मकसद शिमला को हरा भरा और सुंदर बनाना है और फूलों से ज्यादा कोई सुंदर नहीं हो सकती है. शिमला जिस तरह से कंक्रीट का जंगल बना दिया गया है. ऐसे में शिमला हरा भरा रहे यही संस्था की कोशिश रहती है. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में रखे गए अलग-अलग किस्म के फूल रहे हैं और अच्छे किस्म के फूल रखने वाले प्रतिभागियों को सम्मनित भी किया जाएगा. बता दें अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल पहली जून से रिज मैदान पर शुरू हो रहा है. समर फेस्टिवल चार जून तक चलेगा. इस फेस्टिवल में हिमाचली कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकार स्थानीय लोगों के साथ सैलानियों का मनोरंजन करेंगे.

ये भी पढ़ें:मनाली के माल रोड पर सैर करने निकले सीएम सुक्खू, लोगों के साथ ली सेल्फी

ABOUT THE AUTHOR

...view details