हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उत्तरी फ्रंटियर, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल स्तर पर्वतारोहण अभियान के फ्लैग ऑफ, 32 पर्वतारोहियों को किया रवाना - Rampur Bushahr News

जिला लाहौल-स्पीति क्षेत्र के साथ लगती 6 हजार मीटर ऊंची चोटी को आईटीबीपी की पर्वतारोही टीम फतह करेगी. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 32 पर्वतारोहियों की टीम को डीआईजी प्रेम सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया. पढ़ें पूरी खबर..

Indo Tibetan Border Police Force
उत्तरी फ्रंटियर, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल स्तर पर्वतारोहण अभियान के फ्लैग ऑफ

By

Published : Jul 27, 2023, 5:16 PM IST

उत्तरी फ्रंटियर, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल स्तर पर्वतारोहण अभियान के फ्लैग ऑफ

रामपुर बुशहर:हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में उत्तरी फ्रंटियर स्तर पर्वतारोहण अभियान की टीम का फ्लैग ऑफ समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पश्चिमी कमान अपर महानिदेशक के डीआईजी प्रेम सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. ITBP बल के उप महानिरीक्षक संजय गुजयाल ने पर्वतारोहण अभियान दल को शुभकामनाएं दी. शिमला मुख्यालय के उप महानिरीक्षक प्रेम सिंह ने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल बॉर्डर गार्डिंग ड्यूटियों के अतिरिक्त बचाव, राहत कार्यों और पर्वतारोहण अभियान के लिए भी जाना जाता है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आयोजित यह 225 वें पर्वतारोहण अभियान है. यह अभियान हिमाचल के स्पीति इलाके में कठिन और उच्च तुंगता वाले क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है.

चोटियों के आरोहण के लिए निर्धारित नहीं है मार्ग:प्रेम सिंह ने बताया कि यह अभियान स्वयं में एक चुनौती है, क्योंकि इसमें शामिल दोनों चोटियां आरोहण हेतु पहली बार चुनी गई हैं. इन बेनाम चोटियां जिनकी ऊंचाई क्रमशः 6080 मीटर और 6263 मीटर है. जो कि वर्जिन चोटियां हैं. इन चोटियों के आरोहण हेतु मार्ग पूर्व निर्धारित नहीं है, और इनका आरोहण अभी तक किसी के भी द्वारा नहीं किया गया है. आरोहण के दौरान मार्ग में आने वाली कठिनाईयों जैसे स्की, केवास, हिम दिवार, रॉक फेस आदि को भी सिखाये हुए तरीकों से पार करना होगा.

बल कर्मियों को संबोधित करते हुए मनोज सिंह रावत ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और बताया कि इस पर्वतारोहण अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए स्नेहदीप, उप सेनानी जीडी को टीम लीडर और नरेन्द्र सिंह रावत, सहायक सेनानी जीडी को डिप्टी लीडर चयनित किया गया है. उत्तरी सीमांत के कुल 32 पर्वतारोही भाग ले रहे हैं. अभियान दल के सदस्यों द्वारा स्वस्थ भारत अभियान के तहत विशेष आहार में मोटा अनाज आहार के रुप में भी उपयोग किया जा रहा है.

बता दें, अभियान के दौरान चिकित्सकों द्वारा आहार के रूप में उपयोग किये गये मोटा अनाज की उपयोगिता एवं सकारात्मक प्रभावों के विषय में विश्लेषण किया जायेगा साथ ही यह दल स्वच्छ भारत अभियान के तहत रास्ते में दिखाई देने वाले कचरे का भी निपटान करेगा.

ये भी पढे़ं:Heavy Rain in Himachal: हिमाचल में बरसात ने ली 176 लोगों की जान, 5361 करोड़ का नुकसान, 7364 आशियाने चढ़े बारिश की भेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details