शिमला: कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आईजीएमसी में कोरोना से शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई है. आईजीएमसी में पहली मौत कोटगढ़ के रहने वाले 43 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. इस व्यक्ति को पहले कोटगढ़ से डीडीयू अस्पताल में रेफर किया गया था, लेकिन ज्यादा तबीयत बिगड़ने के चलते उसे आईजीएमसी ले जाया गया. जहां पर इसकी मौत हो गई है. व्यक्ति कोरोना के साथ निमोनिया से ग्रसित था.
दूसरी मौत रोहडू के रहने वाले 51 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. इसे रोहड़ू से 20 नवम्बर को डीडीयू अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, लेकिन इसकी भी ज्यादा तबीयत बिगडऩे के चलते आईजीएमसी ले जाया गया, जहां पर व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. यह भी निमोनिया से ग्रसित था.
तीसरी मौत कुमारसैन के रहने वाले 65 साल के व्यक्ति की हुई है. यह व्यक्ति भी कोरोना के साथ निमोनिया से ग्रसित था. चौथी मौत छोटा शिमला के रहने वाले 82 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. इसे 19 नवंबर को आईजीएमसी के ट्राइज वार्ड में भर्ती किया गया था और 20 नवंबर को इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.