हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आनी में 5 और कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस हुए 12 - कुल्लू में कोरोना केस

आनी में फिर आऐ 5 कोरोना के नए केस आए हैं. डीसी कुल्लू  डॉ. ऋचा वर्मा ने जानकारी देते हुऐं बताया कि गुरुवार को भी आनी में पांच केस पाऐ गए थे. जिन्हें दलाश के पीएचसी में रखा गया है और शुक्रवार को भी फिर से पांच और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

corona
corona

By

Published : Jul 17, 2020, 10:10 PM IST

रामपुर:जिला कुल्लू केआनी उपमंडल में फिर आऐ 5 कोरोना के नए केस आए हैं. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने जानकारी देते हुऐं बताया कि गुरुवार को भी आनी में पांच केस पाऐ गए थे. जिन्हें दलाश के पीएचसी में रखा गया है और आज शुक्रवार को फिर से पांच और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इन कोरोना संक्रमित मरीजों में उत्तर प्रदेश से आए 49 वर्षीय फल व्यापारी, 31 वर्षीय और 30 वर्षीय बिहार से आए फल कारोबारी, उत्तर प्रदेश से आया एक 35 वर्षीय एक अन्य युवक और इसके अलावा 29 वर्षीय महिला पंचकुला से आई है. यह सभी लोग पहले से ही क्वारंटाइन किए गए थे. किसी में भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे.

डीसी कुल्लू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच एहतियात बरतें, सजग रहें, सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें. व्यर्थ में इधर-उधर न घूमें, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें और बार-बार हाथ धोएं, काम के समय ही घर से बाहर निकलें.

लोग प्रशासन का सहयोग करें, प्रशासन आपकी सेवा में हमेशा तत्पर और सजग हैं. फिलहाल कुल्लू जिला में 19 कुल कोरोना मामले दर्ज किए जा चुके हैं. जिनमें 12 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

पढ़ें:रिश्ते शर्मसार! मंडी में 17 साल के चाचा ने ढाई साल की मासूम से किया रेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details