रामपुर:जिला कुल्लू केआनी उपमंडल में फिर आऐ 5 कोरोना के नए केस आए हैं. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने जानकारी देते हुऐं बताया कि गुरुवार को भी आनी में पांच केस पाऐ गए थे. जिन्हें दलाश के पीएचसी में रखा गया है और आज शुक्रवार को फिर से पांच और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इन कोरोना संक्रमित मरीजों में उत्तर प्रदेश से आए 49 वर्षीय फल व्यापारी, 31 वर्षीय और 30 वर्षीय बिहार से आए फल कारोबारी, उत्तर प्रदेश से आया एक 35 वर्षीय एक अन्य युवक और इसके अलावा 29 वर्षीय महिला पंचकुला से आई है. यह सभी लोग पहले से ही क्वारंटाइन किए गए थे. किसी में भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे.