शिमला:प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों की ऑनलाइन फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं शिक्षा विभाग की ओर से 1 अक्टूबर से शुरू की जा रही हैं. इन परीक्षाओं को लेकर डेट शीट भी प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी कर दी गई है.
विभाग परीक्षाओं को करवाने की तैयारी में जुट चुका है. वहीं, छात्रों का रिवीजन की परीक्षाओं को देखते हुए शुरू कर दिया गया है. छात्रों की ऑनलाइन करवाई जा रही इन परीक्षाओं के लिए 26 सितंबर तक जो सिलेबस छात्रों को ऑनलाइन हर घर पाठशाला कार्यक्रम के माध्यम से पढ़ाया गया है उसका रिवीजन करवाया जाएगा. इसी सिलेबस में से प्रश्न छात्रों से पूछे जाएंगे.
छात्रों के लिए 50 अंकों की परीक्षाएं करवाई जाएंगे जिसके लिए उन्हें 2 घंटे का समय दिया जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर से उसी पैटर्न पर यह ऑनलाइन परीक्षाएं करवाई जा रही है जिस पैटर्न पर शिक्षा विभाग की ओर से पहले नवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों की परीक्षाएं करवाई गई हैं. छात्रों की ऑनलाइन करवाई जा रही इन परीक्षाओं के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से छात्रों को प्रश्न पत्र भेजे जायेंगे.