हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

7 सितंबर से स्कूली छात्रों के फर्स्ट टर्म परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन, एग्जाम को लेकर दिशानिर्देश जारी - examinations of school students

हिमाचल प्रदेश में 7 सितंबर से छात्रों की फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं ऑनलाइन ही करवाई जा रही हैं. इन परीक्षाओं के लिए समग्र शिक्षा की ओर से दिशानिर्देश भी समग्र शिक्षा की ओर से जारी कर दिए गए हैं. अभिभावक इस बात की निगरानी करेंगे की छात्र परीक्षा में बैठकर नकल ना करें और वहीं गूगल मीट के माध्यम से परीक्षा के दौरान शिक्षक भी विद्यार्थियों पर नजर रखेंगे जिससे की पूरी निगरानी में ऑनलाइन माध्यम से यह परीक्षाएं करवाई जा सके.

online exam in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन एग्जाम

By

Published : Aug 26, 2020, 9:16 PM IST

शिमला:प्रदेश में स्कूल भले ही बंद हैं लेकिन छात्रों की फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं ऑनलाइन ही करवाई जा रही हैं. 7 सितंबर से होने वाली इन परीक्षाओं के लिए दिशानिर्देश भी समग्र शिक्षा की ओर से जारी कर दिए गए हैं. समग्र शिक्षा की ओर से सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वह ऑनलाइन परीक्षाओं को करवाने को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर लें.

परीक्षाओं को लेकर डेटशीट पहले ही विभाग की ओर से जारी कर दी गई है. 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों की यह परीक्षाएं शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन ही करवाई जा रही है. विभाग ने तय कर लिया है कि इन परीक्षाओं के लिए छात्रों से सवाल 28 अगस्त तक पढ़ाए गए सिलेबस में से ही पेपर में सवाल पूछे जाएंगे. 50 अंकों की परीक्षा होगी जिसके लिए छात्रों को 2 घंटे तक का समय मिलेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्रों को अभी तक पढ़ाए गए सिलेबस का रिवीजन करवाया जाएगा. 29 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक छात्र पुराने सिलेबस का रिवीजन ही करेंगे. यह परीक्षाएं 7 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक करवाई जाएंगी. 2 घंटे की परीक्षा के लिए छात्रों को वेबसाइट के माध्यम से प्रश्न पत्र दिए जाएंगे. वहीं, छात्रों पर परीक्षा के समय निगरानी रखी जा सके इसका काम भी शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावकों को ही सौंपा गया है.

अभिभावक इस बात की निगरानी करेंगे की छात्र परीक्षा में बैठकर नकल ना करें और वहीं गूगल मीट के माध्यम से परीक्षा के दौरान शिक्षक भी विद्यार्थियों पर नजर रखेंगे जिससे की पूरी निगरानी में ऑनलाइन माध्यम से यह परीक्षाएं करवाई जा सके. वहीं, परीक्षा होने के बाद छात्रों को अपनी आंसर शीट भी खुद ही फोटो खींच कर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज रही होगी. सुबह साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक परीक्षा होगी. इसके बाद डेढ़ बजे परीक्षा के बाद छात्र अंसार शीट की फोटो शिक्षक को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजेगा.

जिन बच्चों के पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं है और जहां-जहां नेटवर्क की परेशानी है उन छात्रों को शिक्षक घरों में जाकर प्रश्न पत्र मुहैया करवाएंगे. इसके साथ ही 17 सितंबर तक अभिभावकों को आंसर शीट की हार्ड कॉपी स्कूलों तक पहुंचानी होगी. 18 से 26 सितंबर तक आंसर शीट की जांच का कार्य पूरा किया जाएगा और नवंबर के पहले हफ्ते में इस प्रयास के सफल रहने के बाद सेकेंड टर्म की परीक्षाएं ली जाएंगी.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में जनता को सता रहा आवारा कुत्तों का खौफ, रोजाना 10 लोगों को मारते हैं दांत

ABOUT THE AUTHOR

...view details