हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हर-घर पाठशाला पोर्टल पर अपलोड किया गया एग्जाम सिलेबस, विद्यार्थी प्रत्यक्ष तौर पर होंगे लाभान्वित

नौवीं और दसवीं कक्षा के सभी विषयों सहित आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का सिलेबस पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया है. समग्र शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि विद्यार्थियों को पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए सिलेबर के बारे में अवगत करवाएं.

first-term-exam-syllabus-of-9th-and-12th-class-was-uploaded-on-har-ghar-pathshala-portal
फोटो.

By

Published : Aug 27, 2021, 9:28 PM IST

शिमलाः समग्र शिक्षा विभाग ने फर्स्ट टर्म का सिलेबस हर घर पाठशाला पोर्टल पर अपलोड कर दिया है. अब नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी पोर्टल पर सिलेबस चेक कर परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे. विभाग ने नौवीं और दसवीं कक्षा के सभी विषयों सहित आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का सिलेबस पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया है.

फिलहाल, ऑप्शनल विषयों का सिलेबस पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है. संबंधित विषय के शिक्षक इन विषयों का सिलेबस तैयार कर विद्यार्थियों को भेजेंगे. समग्र शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं और विद्यार्थियों को पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए सिलेबस के बारे में अवगत कराने के लिए कहा गया है.

बता दें कि 4 सितंबर से नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. विभाग की ओर से पोर्टल पर प्रश्न पत्र अपलोड करने की भी तैयारी की जा रही है. इसके पासवर्ड उप निदेशकों को उपलब्ध करवाए जाएंगे. समग्र शिक्षा ऑनलाइन पेपर लेने की तैयारी में जुटा है. एक-दो दिन में विभाग इस प्रक्रिया को पूरा कर लेगा.

इसके बाद विभाग इनके पासवर्ड जिला उप-निदेशकों के साथ शेयर करेगा. यह प्रश्न पत्र लॉक्ड पीडीएफ फाइल के रूप में अपलोड की जाएगी. 1 सितंबर तक जिला उपनिदेशक इसका पासवर्ड स्कूल प्रधानाचार्य को देंगे. इसके बाद विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र भेजने की जिम्मेवारी स्कूल के प्रधानाचार्य की होगी.

ये भी पढ़ें: 2 अक्टूबर से शुरू होगी स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा, प्रदेश भर में आयोजित होंगे 51 कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details