शिमलाःराजधानी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हुई. रविवार देर शाम राजधानी में बर्फ की हल्की फुहारें गिरीं. मौसम विभाग की ओर से रविवार और सोमवार के लिए बारिश और बर्फबारी को लेकर प्रदेश भर मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई थी. हालांकि सुबह से मौसम साफ बना रहा और ठंडी हवाओं का दिन भर दौर जारी रहा.
वहीं, राजधानी शिमला में रात 9 बजे के करीब हल्की बर्फबारी शुरू हो गई जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, इससे ठंड में भी काफी इजाफा हो गया. पहाड़ों की रानी शिमला की बात करें तो तापमान में शून्य में चला गया है. वहीं सोमवार को शिमला में बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.