हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में सीजन का पहला हिमपात, बर्फ की फुहार देख खुश हुए पर्यटक - shimla snowfall

शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हुई. इससे ठंड में भी काफी इजाफा हो गया. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सोमवार तक मौसम खराब रहेगा और इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है.

shimla snowfall
shimla snowfall

By

Published : Dec 27, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 8:17 AM IST

शिमलाःराजधानी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हुई. रविवार देर शाम राजधानी में बर्फ की हल्की फुहारें गिरीं. मौसम विभाग की ओर से रविवार और सोमवार के लिए बारिश और बर्फबारी को लेकर प्रदेश भर मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई थी. हालांकि सुबह से मौसम साफ बना रहा और ठंडी हवाओं का दिन भर दौर जारी रहा.

वीडियो.

वहीं, राजधानी शिमला में रात 9 बजे के करीब हल्की बर्फबारी शुरू हो गई जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, इससे ठंड में भी काफी इजाफा हो गया. पहाड़ों की रानी शिमला की बात करें तो तापमान में शून्य में चला गया है. वहीं सोमवार को शिमला में बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सोमवार तक मौसम खराब रहेगा और इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान काफी गिरावट दर्ज की गई है और आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. वहीं, बर्फबारी शुरू होते ही मॉल रोड पर पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठाते नजर आए.

ये भी पढ़ें-NEW YEAR पर हजारों पर्यटक पहुंच रहे शिमला, लग रहा लंबा जाम, पुलिस ड्रोन से कर रही निगरानी

ये भी पढ़ें-लाहौल में जमी खोलूडू झील, घाटी में -16°c पहुंचा पारा

Last Updated : Dec 28, 2020, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details