शिमला: प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बीते 24 घंटों से बर्फबारी का दौर जारी है. शिमला के ऊपरी इलाकों के साथ-साथ किन्नौर, कुल्लू, लाहौल और चंबा में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. राजधानी शिमला में गुरुवार रात को बर्फ के फाहे गिरे, वहीं जिला के कुफरी नारकंडा, चौपाल, रोहडू और खड़ापत्थर में बर्फबारी हुई है.
बता दें कि जिला के खड़ापत्थर में एक फुट तक बर्फबारी दर्ज की गई है. भारी बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. शिमला शहर में शुक्रवार सुबह बारिश हुई, लेकिन दोपहर बाद कुछ देर के लिए शहर में हल्की धूप खिल गई. हालांकि मौसम विभग ने शुक्रवार को भी येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 12 घंटों तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है.