शिमलाः भले ही केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 बनाकर तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है और कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया है. बावजूद इसके कुछ लोगों में अब-भी इस कानून का खौफ नहीं है. राजधानी में तीन तलाक का मामला आने के बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह मामला महिला आयोग के संज्ञान में भी लाया गया है. 49 वर्षीय मुस्लिम महिला की शादी को 24 साल हो गए हैं और इनके दो बच्चे भी हैं.
पति पर मारपीट का आरोप
महिला का आरोप है कि इन कई मर्तबा पति ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की है लेकिन, बीते 4 सालों से यह घटना बढ़ गई. महिला ने पति पर तीन तलाक कहकर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. पीड़िता का पति हाईकोर्ट में अधिवक्ता है.