हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: लिफ्ट के पास 5 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा प्रदेश का पहला केबल ओवर ब्रिज - Cable over bridge Shimla

शिमला के कार्टरोड पर लिफ्ट के पास स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पांच करोड़ की लागत से केबल ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है. यह हिमाचल प्रदेश का अपनी तरह का पहला पुल होगा. इसमें तीन एंट्री-एग्जिट प्वाइंट होंगे. इस केबल ओवर ब्रिज की लागत करीब पांच करोड़ आंकी गई है.

shimla
shimla

By

Published : Jan 15, 2021, 5:32 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में हिमाचल प्रदेश का पहला केबल ओवर ब्रिज बनने जा रहा है. शिमला के कार्टरोड पर लिफ्ट के पास स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पांच करोड़ की लागत से केबल ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही टेंडर अवार्ड कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा. यह अपनी तरह का प्रदेश का पहला फुट ओवर ब्रिज होगा. इसके बनने से सैलानियों और आम लोगों को रिस्क उठाकर सड़क पार करने से छुटकारा मिलेगा. लोग आसानी से स्काई वॉक कर आर-पार जा सकेंगे.

110 मीटर लंबा होगा फुट ओवर ब्रिज

फुट ओवर ब्रिज के तीन एंट्री-एग्जिट प्वाइंट होंगे, एक प्वाइंट लिफ्ट के पास और दूसरा पार्किंग के पास, तो तीसरा प्वाइंट मेट्रोपोल से मालरोड जाने वाले पैदल रास्ते के पास होगा. कार्टरोड पर लिफ्ट के पास बनने वाला यह फुट ओवर ब्रिज 110 मीटर लंबा होगा. ओवर ब्रिज मेट्रोपोल से मालरोड को जोड़ने वाले रास्ते से शुरू होगा और एचपीटीडीसी की लिफ्ट के पास ग्राउंड तक जाएगा. इसके तीन एंट्री-एग्जिट प्वाइंट होंगे. एक एंट्री-एग्जिट प्वाइंट मेट्रोपोल के रास्ते के साथ होगा जहां पर मालरोड से पैदल लोग आ-जा सकेंगे.

वीडियो.

ब्रिज पर होंगे तीन एंट्री-एग्जिट प्वाइंट

वहीं, दूसरा एंट्री-एग्जिट प्वाइंट नई पार्किंग के पास होगा, जहां पर बसों से उतरने वाले और पार्किंग में जाने वाले और बसों से उतरने वाले लोग आ-जा सकेंगे. वहीं, तीसरा एंट्री-एग्जिट प्वाइंट लिफ्ट के नजदीक ग्राउंड के पास होगा. इस तरह यह फुट ओवर ब्रिज तीन जगह से लोगों को आने-जाने की सुविधा देगा.

टेंडर प्रक्रिया शुरू

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शिमला के एमडी आबिद हुसैन ने कहा कि काटरोड से काफी तादात में हर रोज लोग सड़क क्रॉस करते हैं और यहां हादसा होने का भी खतरा होता है. जिसको देखते हुए लिफ्ट के पास ही प्रदेश का पहला केबल ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है और ये अलग तरह का ही ब्रिज होगा. इस पर पांच करोड़ का खर्च आएगा और जल्द ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा.

ब्रिज करवाएगा स्काई वॉक की फीलिंग

यह शहर में नई किस्म का फुट ओवर ब्रिज होगा जिसके डेक को टावर से केबल से होल्ड किया जाएगा. इसके विपरीत अभी तक शहर में बने सभी फुट ओवर ब्रिज बीम पर आधारित हैं. इस ब्रिज के दोनों सिरों पर टावर होंगे, जिनमें केबल लगी होगी जोकि ब्रिज को होल्ड करेंगी.

पीक सीजन में 12 हजार तक लोग करते हैं लिफ्ट का इस्तेमाल

शिमला में कार्टरोड से मालरोड जाने के लिए लिफ्ट लगाई गई है. हर रोज सैकड़ों लोग रोजाना कार्टरोड को क्रॉस कर लिफ्ट तक पहुंचते हैं, गर्मियों में सैलानियों के बड़ी संख्या में पहुंचने से एक दिन में 12 हजार तक लोग लिफ्ट के लिए कार्टरोड से आते-जाते हैं. अभी तक लोगों को वाहनों को देखकर कार्टरोड को क्रॉस करना पड़ रहा है, जो कि जोखिम भरा है. इसके अलावा मेट्रोपोल से मालरोड आने-जाने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग कार्टरोड का इस्तेमाल करते हैं। इस फुट ओवर ब्रिज बनने से लोगों को सड़क आर-पार करने में आसानी होगी.

पढ़ें:हिमाचल में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, थानों में बनेंगे महिला हेल्प डेस्क, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details