शिमला: राजधानी शिमला में हिमाचल प्रदेश का पहला केबल ओवर ब्रिज बनने जा रहा है. शिमला के कार्टरोड पर लिफ्ट के पास स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पांच करोड़ की लागत से केबल ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही टेंडर अवार्ड कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा. यह अपनी तरह का प्रदेश का पहला फुट ओवर ब्रिज होगा. इसके बनने से सैलानियों और आम लोगों को रिस्क उठाकर सड़क पार करने से छुटकारा मिलेगा. लोग आसानी से स्काई वॉक कर आर-पार जा सकेंगे.
110 मीटर लंबा होगा फुट ओवर ब्रिज
फुट ओवर ब्रिज के तीन एंट्री-एग्जिट प्वाइंट होंगे, एक प्वाइंट लिफ्ट के पास और दूसरा पार्किंग के पास, तो तीसरा प्वाइंट मेट्रोपोल से मालरोड जाने वाले पैदल रास्ते के पास होगा. कार्टरोड पर लिफ्ट के पास बनने वाला यह फुट ओवर ब्रिज 110 मीटर लंबा होगा. ओवर ब्रिज मेट्रोपोल से मालरोड को जोड़ने वाले रास्ते से शुरू होगा और एचपीटीडीसी की लिफ्ट के पास ग्राउंड तक जाएगा. इसके तीन एंट्री-एग्जिट प्वाइंट होंगे. एक एंट्री-एग्जिट प्वाइंट मेट्रोपोल के रास्ते के साथ होगा जहां पर मालरोड से पैदल लोग आ-जा सकेंगे.
ब्रिज पर होंगे तीन एंट्री-एग्जिट प्वाइंट
वहीं, दूसरा एंट्री-एग्जिट प्वाइंट नई पार्किंग के पास होगा, जहां पर बसों से उतरने वाले और पार्किंग में जाने वाले और बसों से उतरने वाले लोग आ-जा सकेंगे. वहीं, तीसरा एंट्री-एग्जिट प्वाइंट लिफ्ट के नजदीक ग्राउंड के पास होगा. इस तरह यह फुट ओवर ब्रिज तीन जगह से लोगों को आने-जाने की सुविधा देगा.
टेंडर प्रक्रिया शुरू