हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अश्वनी खड्ड में फायरिंग ट्रेनिंग टेस्ट का आयोज, 200 अधिकारियों-जवानों ने साधा निशाना

2 दिनों तक चली अश्वनी खड्ड की फायरिंग रेंज में करीब 200 अधिकारियों-जवानों ने शिरकत की. साइबर विभाग के एएसपी नरवीर राठौर ने बताया कि यह फायरिंग ट्रेनिंग टेस्ट का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है. इससे जवानों के निशाना बनाए रखने उन्हें एक्टिव रखने के लिए यह आयोजन किया जाता है.

Police soldiers shot targets in Ashwani Khad
फोटो

By

Published : Dec 22, 2020, 8:02 PM IST

शिमला: राज्य सीआईडी ने अपने अधिकारियों और जवानों के लिए फायरिंग प्रैक्टिस ट्रेनिंग का आयोजन अश्वनी खड्ड की फायरिंग रेंज में किया. 2 दिनों तक चली इस फायरिंग प्रैक्टिस में करीब 200 अधिकारियों-जवानों ने शिरकत की.

इनमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री, चीफ जस्टिस, मंत्रियों के पीएसओ और सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सीआईडी के अन्य जवान शामिल रहे. अधिकारियों और जवानों ने एमपी5ए-3, सब मशीन गन और पिस्टल से 50 से 30 यार्ड की दूरी से अपने टारगेट पर निशाना लगाया.

फोटो

फायरिंग ट्रेनिंग टेस्ट का आयोजन

साइबर विभाग के एएसपी नरवीर राठौर ने बताया कि यह फायरिंग ट्रेनिंग टेस्ट का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है. इससे जवानों के निशाना बनाए रखने उन्हें एक्टिव रखने के लिए यह आयोजन किया जाता है.

फोटो

ये भी पढ़ें-सरकार के तीन साल: सीएम जयराम बोले, कोविड संकट के बावजूद नहीं रुका विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details