शिमला: राज्य सीआईडी ने अपने अधिकारियों और जवानों के लिए फायरिंग प्रैक्टिस ट्रेनिंग का आयोजन अश्वनी खड्ड की फायरिंग रेंज में किया. 2 दिनों तक चली इस फायरिंग प्रैक्टिस में करीब 200 अधिकारियों-जवानों ने शिरकत की.
इनमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री, चीफ जस्टिस, मंत्रियों के पीएसओ और सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सीआईडी के अन्य जवान शामिल रहे. अधिकारियों और जवानों ने एमपी5ए-3, सब मशीन गन और पिस्टल से 50 से 30 यार्ड की दूरी से अपने टारगेट पर निशाना लगाया.