हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने किया वन अग्नि सुरक्षा अभियान का शुभारंभ, वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना - शिमला

मुख्य सचिव ने किया वन अग्नि सुरक्षा अभियान का शुभारंभ, वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मुख्य सचिव ने किया वन अग्नि सुरक्षा अभियान का शुभारंभ

By

Published : Mar 22, 2019, 8:55 PM IST

शिमला: मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने प्रदेश सचिवालय में 9 दिनों तक चलने वाले वन अग्नि सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया और वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने कहा कि अभियान के दौरान वन प्रचार टीम विभिन्न चार रूटों में जाकर प्रदेश की जनता को आग से वनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी. उन्होंने कहा कि 64 वन रेंजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शनियों व प्रचार सामग्री के माध्यम से वनों में लगने वाली आग की रोकथाम की जानकारी दी जाएगी.

मुख्य सचिव बीके अग्रवाल

मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने कहा कि वनों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय समुदायों, गैर-सरकारी संगठनों व संबधित विभागों को वन अग्निशमन बल में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में त्वरित वन-अग्निशमन बल के 13500 सदस्य हैं. इसके अतिरिक्त 80 संवेदनशील वन क्षेत्रों में वन अधिकारियों व विषय विशेषज्ञों द्वारा आम लोगों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा.

मुख्य सचिव ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे वनों में लगने वाली आग की रोकथाम में सक्रिय सहयोग दें, ताकि प्राकृतिक संपदा व जानमाल को होने वाले नुकसान को रोका जा सके. इस अवसर पर प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय कुमार, वन बल प्रमुख राकेश सूद, अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल वित्त संजय सूद तथा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details