रोहड़ू:हिमाचल प्रदेश के शहरी विकासमंत्री सुरेश भारद्वाज ने रोहड़ू में अग्निकांड प्रभावितों से मुलाकात करने पहुंचे. सुरेश भारद्वाज ने बागी गांव पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की. भारद्वाज ने पीड़ितों को हर संभव मदद की बात कही है. सुरेश भारद्वाज करीब 3 बजे बागी गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों से मिलकर उनकी परेशानियों को जाना.
उन्होंने कहा कि हर पीड़ित की सरकार की तरफ से मदद की जाएगी. शहरी विकासमंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मदद में कोई भी कसर नहीं रखी जाएगी. साथ ही मकान बनाने में भी मदद की जाएगी.
हर घर में लागए जाएं फायर एस्टिंगविशर
लोगों ने शहरी विकासमंत्री सुरेश भारद्वाज से आग्रह किया कि हर घर में फायर एस्टिंगविशर लागए जाएं. इस पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि लोगों का यह सुझाव काफी अच्छा है. इसे लेकर वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि पानी की यहां कमी होने की वजह से काफी नुकसान हुआ. दमकल विभाग को काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा था.
लोगों भी बरतें एतिहायत
साथ ही उन्होंने कहा कि जब इस तरह की घटनाएं होती हैं तो भीड़ नहीं लगानी चाहिए. इससे अफरा-तफरी मचती है जिससे आग बुझाने में काफी दिक्कतें आती हैं. क्षेत्र में लगातार आग के मामले बढ़ रहे हैं. लोगों को भी एतिहायत बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-रोहड़ू में 9 घर जलकर राख, 13 परिवार ठंड के बीच हुए बेघर