हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर के सेगल में आगजनी की भेंट चढ़ा मकान, लाखों का नुकसान - सेगल में मकान में लगी आग

सुंदरनगर की ग्राम पंचायत सेगल में बीती देर रात एक व्यक्ति का मकान आगजनी की भेंट चढ़ गया. हादसे में मकान के रसोईघर, स्टोर, कमरों सहित पशुशाला जलकर राख हो गई. बता दें कि घटना में 7 लाख रूपये का नुकसान का आकंलन जताया जा रहा है. वहीं, मामले में आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

fire incident in sundernagar, सुंदरनगर में आग की घटना
फोटो.

By

Published : Feb 12, 2021, 3:32 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत सेगल में बीती देर रात एक व्यक्ति का मकान आगजनी की भेंट चढ़ गया. हादसे में मकान के रसोईघर, स्टोर, कमरों सहित पशुशाला जलकर राख हो गई. आग के कारण घर के अंदर रखी नकदी, जेवर सहित बिस्तर व खाने पीने के सामान को बाहर नहीं निकला जा सका.

स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित परिवार द्वारा अपने पशुधन को नुकसान होने से बचाया गया और आग की लपटों के बीच पशुओं को गौशाला से बाहर निकाला गया, लेकिन इसी दौरान भयंकर आग के कारण पूरा सामान आगजनी की भेंट चढ़ गया. घटना में 7 लाख रूपयों के नुकसान का आकंलन जताया जा रहा है. वहीं मामले में आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

फोटो.

पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 10 हजार रुपए की मदद

आगजनी की घटना जीवन लाल पुत्र देवी राम निवासी गांव सुनाल (सेगल) डाकघर पौड़ाकोठी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के घर पर घटित हुई है. घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सुंदरनगर हरीश शर्मा और नायब तहसीलदार राजकुमार ने अपनी टीम सहित मौके पर मोर्चा संभाल लिया गया. प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 10 हजार रुपए दे दिए गए हैं.

रिपोर्ट तैयार कर दी है

मामले में राजस्व विभाग के द्वारा आग लगने की वजह से हुए नुकसान की अनुमान रिपोर्ट तैयार कर दी है. इसके मुताबिक दोनों ही परिवारों को करीब 7 लाख का नुकसान उठाना पड़ा है.

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है

मामले की पुष्टि करते हुए तहसीलदार सुंदरनगर हरीश शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत सेगल के तहत एक मकान में बीती देर रात आग लगने के कारण जलकर राख हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अभी आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-देर रात सुनसान सड़क पर घूम रहा था शख्स, पुलिस ने पकड़कर की पूछताछ तो हुआ बड़ा खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details