शिमला: शिमला जिले में अभी गर्मियां ठीक से शुरू नहीं हुई, लेकिन आगजनी के मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामले में राजधानी शिमला के ढली में 1 टायर की दुकान में आग लगने से काफी नुकसान हो गया. आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार रात को टायर की दुकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि दुकान में रखा सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया.
सारा सामान जल कर राख:बता दें कि दुकान में टायर और अन्य तरह का स्पेयर पार्ट्स का सामान रखा हुआ था. जब तक अग्नीशमन कर्मी मौके पर पहुंचते तब तक दुकान में रखा सारा समान जलकर राख हो गया था. अग्नीशमन कर्मियों ने जैसे-तैसे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस आग लगने के असल कारणों की जांच कर रही है. वहीं, इस आगजनी में एक व्यक्ति भी घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है. स्थानीय लोगों ने जैसे ही दुकान से आग की लपटें उठती देखी तो लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और आग को बढ़ने से बचा लिया, अन्यथा एक बड़ा हादसा राजधानी में हो सकता था.
'एक करोड़ का हुआ नुकसान': वहीं, दुकान मालिक के अनुसार उसे इस भयंकर आगजनी में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. उसने बताया कि उनकी संयुक्त रूप से एक वर्क शॉप थी. जिसके अलावा टायरों और मशीनरी के गोदाम भी थे, जिनमें दुकानदार के मुताबिक लगभग एक करोड़ का समान था. लकड़ी की पुरानी बिल्डिंग होने के कारण आग ने बहुत जल्दी भयानक रुप ले लिया और इस आगजनी में सब कुछ जल कर राख हो गया है.